Thursday, January 5, 2012

मेरे अन्तर्मन...

मेरे अन्तर्मन !
भूल जा अब
निर्झर की झरझर
नदिया की कलकल
कोयल की कुहुक
और नुपुर की छुमछुम
बन जा अब
तू सागर सा
अपार।

मेरे अन्तर्मन !
तोड़ कर सारी उलझन
बिसरा दे अब
बंधन के राग
सावन की बरसात
यौवन का उन्माद
देख क्षितिज के पार
प्रकाश पुंज का है
कैसा अनुपम
आगार।

No comments:

Post a Comment